Gopalganj Voter List: विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य संपन्न कर लिया गया है. वहीं इसके साथ ही गोपालगंज डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सूची के मुताबिक जिले करीब सवा तीन लाख वोटरों का नाम काट दिया गया है. यानी अब गोपालगंज जिले में 17 लाख 48 हजार 442 वाटर बचे हुए हैं. पूर्व में वोटरों की संख्या करीब 20 लाख 55 हजार थी.
गोपालगंज में तीन लाख से अधिक वोटर सूची से हटे, DM ने दिया पुनरीक्षण डेटा
गोपालगंज जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत बड़ी संख्या में मतदाता सूची से नाम हटाए गए हैं. जिला समाहरणालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
डीएम सिन्हा ने बताया कि पुनरीक्षित सूची में कुल 3,10,363 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. इनमें 71,135 जिन लोगों की मौत हो चुकी है, 1,28,900 जो कहीं और चले गए हैं, 35,258 जिनका नाम दो बार दर्ज है और 75,070 अब्सेंट (गायब) वोटर शामिल हैं
मतदाता सूची हुई सार्वजनिक, गांव-गांव जागरूकता अभियान
डीएम ने बताया कि वोटर लिस्ट की अपडेट की गई नई सूची को सार्वजनिक कर दिया गया है. यह सूची जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चिपका कर दी गई है. सूची को चिपका देने के लिए पूर्व बीएलओ और निर्वाचन से जुड़े कर्मियों ने गांव-गांव जाकर ढोल-नगाड़े और माइक के के जरिए लोगों को सूचित किया, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने नाम की पुष्टि कर सकें.
ऑनलाइन माध्यम से भी मतदाता अपना नाम सूची में देख सकते हैं, जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने लिंक उपलब्ध कराया है.
मतदाता संख्या में भारी गिरावट, दोबारा जांच की व्यवस्था
पुनरीक्षण के बाद गोपालगंज जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 20,55,843 से घटकर 17,48,482 हो गई है. इस बीच, डीएम ने स्पष्ट किया कि यह अंतिम सूची नहीं है.
दोबारा जांच की प्रक्रिया भी तय कर दी गई है. डीएम सिन्हा ने बताया कि 2 और 3 अगस्त को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों और मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी आपत्ति या सुधार की मांग को तत्काल दर्ज कर आगे की जांच की जा सके.