सामाजिक संपर्क अभियान के तहत प्रदेश कार्यालय में भाजपा ने लोहार समाज की बैठक आयोजित की संवाददाता, पटना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए सरकार लोहार समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को लेकर पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. समाज के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिनका लाभ पारदर्शिता के साथ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है. वह सोमवार को सामाजिक संपर्क अभियान के तहत प्रदेश कार्यालय में आयोजित लोहार समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे. डॉ जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि लोहार समाज का स्नेह और विश्वास भाजपा पर यूं ही बना रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी समाजों के प्रतिनिधियों से संवाद कर रही है, जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने दशकों तक जाति के नाम पर राजनीति की और पिछड़े व अतिपिछड़े वर्गों को केवल ठगने का काम किया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर इंडी गठबंधन सिर्फ नाटकबाजी कर रहा है. इनकी नीति बांटो और राज करो की रही है, जबकि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है. इससे पूर्व डॉ जायसवाल ने भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जनकल्याण की कामना की इस अवसर पर बनारस से विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा सहित लोहार समाज से जुड़े वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है