संवाददाता, पटना : पटना समेत पूरे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश में आंकड़ा सात हजार के पार पहुंच गया है, तो पटना जिले में भी अब तक 68 मरीज मिल चुके हैं. पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस व न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के ओपीडी में सर्दी-जुकाम, सांस फूलने के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन अस्पतालों के टीबी एवं चेस्ट मेडिसिन विभाग और पोल्मोनरी मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सभी अस्पतालों की ओपीडी में इजाफा हुआ है. लेकिन, एम्स, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस, पीएमसीएच को छोड़ कर किसी भी सरकारी अस्पतालों में अब तक कोरोना जांच की नहीं हो रही है.
60% कोरोना मरीज निजी लैब में हुई जांच में मिले
सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच किट नहीं है़ ऐसे में जिले के लोग निजी लैब में जांच कराने को मजबूर हैं. अब तक जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें 60% की पुष्टि निजी लैब में जांच में हुई है. एक अस्पताल में फौरी तौर पर आरटीपीसीआर के लिए 5000 किट और एंटीजन के 10000 किट की मांग की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी के अलावा जिले के सभी अनुमंडलीय व पीएचसी अस्पतालों में कोरोना जांच की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही किट की सप्लाइ कर जांच शुरू कर दी जायेगी.एनएमसीएच के लैब टेक्नीशियन समेत सात नये मरीज मिले
पटना जिले में बीते 24 घंटे के अंदर एक लैब टेक्नीशियन समेत सात नये कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें चार एनएमसीएच में हुई जांच में कोरोना पॉजीटिव पाये गये, जबकि तीन अन्य में कोरोना की पुष्टि निजी लैब में हुई जांच में हुई. एनएमसीएच की अधीक्षक डॉ प्रो रश्मि प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि माइकोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रो संजय कुमार की देखरेख में मंगलवार को 16 मरीजों की जांच हुई. इसमें चार संक्रमित मिले हैं. इनमें 33 वर्षीय लैब टेक्नीशियन, पहले से संक्रमित 36 वर्षीय मरीज, नालंदा के 25 वर्षीय मरीज और पटना सिटी की 23 वर्षीया महिला शामिल है. अधीक्षक के अनुसार संक्रमितों को घर पर रहने की सलाह दी है. सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि निजी लैब में जांच में पॉजीटिव पाये गये तीनों मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 68 हो गयी है, जिनमें 42 एक्टिव मरीज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है