28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंशन में सरकार ने बढ़ाई पेंशन : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है हमने 16 दिसंबर, 2024 को ही वादा किया था.

संवाददात, पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है हमने 16 दिसंबर, 2024 को ही वादा किया था.हमारा संकल्प भी है कि हमारी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जायेगा. इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा और दिव्यांगता पेंशन की राशि 1500 रुपये होगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी आगे-आगे हैं और राज्य सरकार पीछे-पीछे . बिहार में नकलची सरकार चल रही है. इसके पास ना कोई सोच है और ना ही विजन है. सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किये जाने की घोषणा से ये स्पष्ट हो गया की सरकार तेजस्वी के पीछे चल रही है. हमने जब घोषणा की थी तो इन लोगों ने कहा था कि पैसा कहां से आयेगा, लेकिन बिना बजट के एक करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लोग जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत आते हैं, इनके लिए बजट में राशि का जब प्रावधान ही नहीं है, तो कैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि दी जायेगी,जबकि लगभग 767 करोड़ रुपये एक महीने के लिए पेंशन राशि में अतिरिक्त खर्च होगा. पीएम सरकारी खर्चे पर एनडीए और पार्टी का प्रचार करेंगे : तेजस्वी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार आयेंगे. सरकारी खर्चे पर अपनी पार्टी और एनडीए के हित में प्रचार कर राजनीति करेंगे, पर ये नहीं बतायेंगे कि बिहार को उन्होंने क्या दिया. जब भी पीएम बिहार आते हैं, तो लगभग 100 करोड़ खर्च होता है.विगत पांच चुनावों से अब तक 200 से अधिक रैली और जनसभाएं प्रधानमंत्री की हुई हैं. इन आयोजनों में 20 हजार करोड़ खर्च हो चुका है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, सांसद संजय यादव, कारी मोहम्मद सोहेब, एजाज अहमद, रितु जायसवाल, अरूण यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel