‘सामाजिक न्याय संवाद’ संवाददाता, पटना कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के संविधान को लगातार तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. सरकार वक्फ से लेकर पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के आरक्षण तक को कुचलने की साजिश कर रही है. ऐसे समय में जरूरी है कि सभी लोग एकजुट होकर आवाज उठाएं. वे रविवार को पटना के एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में आयोजित ‘सामाजिक न्याय संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.कार्यक्रम का आयोजन मुंगेरी लाल ट्रस्ट की ओर से किया गया था. अध्यक्षता स्वर्गीय मुंगेरी लाल के नाती संतोष कुमार पासवान ने की. संचालन डॉ राकेश रंजन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रदीप कुमार मालाकार ने किया. कार्यक्रम को दलित नेता अमर आजाद, सुशील कुमार, रजनीकांत पाठक, दानी प्रजापति, कामेश्वर पंडित, मो सद्दाम, मृणाल राज, जन्मेजय कुमार, शशि भूषण, प्रो. वेदनाथी राम, श्वेतनिशा, सुमित कुमार, सुबोध पासवान, अरविंद कुमार पासवान, उत्तम ठाकुर, निशा, खुशी, रोहित, सौरभ और यूनुस खान आदि ने संबोधित किया.मौके पर प्रो डॉ विद्यार्थी विकास भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है