23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 सौ करोड़ से दुरुस्त होगी सरकारी स्कूल की आधारभूत सुविधाएं

27 सौ करोड़ से दुरुस्त होगी सरकारी स्कूल की आधारभूत सुविधाएं

संवाददाता,पटना

राज्य के प्रारंभिक स्कूलों की पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने, उसके आधुनिकीकरण और आधारभूत संरचना के निर्माण पर शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में कुल 2700 करोड़ खर्च करने जा रहा है. शिक्षा विभाग का फोकस है कि इस राशि के उपयोग कर कक्षा एक से आठ वीं तक के स्कूलों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाये. इसके लिए उसने कार्य योजना बना ली है.

कुल 2700 करोड़ में से 1100 करोड़ की राशि से प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों को विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शिक्षा विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस राशि से नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर,टैबलेट, आइसीटी लैब, एफएलएन किट, पुस्तकालय के लिए किताबें, फर्नीचर एवं अन्य उपकरण शामिल हैं. इन सभी सुविधाओं के लिए आवंटित राशि में अलग-अलग धन दिया जायेगा. इस बार बेंच डेस्क और आइसीटी के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक राशि का प्रावधान किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में आइसीटी लैब के लिए मात्र 15 करोड़ और बेंच डेस्क के लिए 300 करोड़ आवंटित किये गये थे.

आधारभूत संरचना विकास पर पिछले साल की तुलना में 605 करोड़ अधिक होंगे खर्च—

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकास के लिए भवन निर्माण, चहारदीवारी के निर्माण, पेयजल,शौचालय की सुविधा, खेल मैदान के विकास, किचेन शेड का निर्माण तथा जीर्णोद्धार के कार्य के लिए 1600 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. यह राशि राज्य मद में दी जायेगी. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-2025 में केवल 995 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इस तरह तुलनात्मक रूप में इस वित्तीय वर्ष में 605 करोड़ अधिक स्वीकृत किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel