-दिये गये लिंक पर वीडियो और फोटो अपलोड करेंगे प्रधानाध्यापक
संवाददाता, पटना
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सभी सरकारी स्कूल सवा घंटे के लिए खुले रहेंगे. सरकारी स्कूलों में 21 जून तक गर्मी की छुट्टी है. 22 जून को रविवार होने के कारण 24 जून से स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जायेगी. लेकिन योग दिवस पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया है. इस दिन निर्धारित समय में योग दिवस ”” योग संगम ”” के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें सभी बच्चे व शिक्षक शामिल होंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उदय उज्ज्वल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिख कर निर्देशित किया गया है. कहा गया है कि स्कूलों में योग दिवस के दिन 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक स्कूल खोलना अनिवार्य है. योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को सूचित करें और इसमें अधिक से अधिक भागीदारी हो यह भी सुनिश्चित करेंगे. आदेश में कहा गया है कि यदि कोई शिक्षक छुट्टी पर हैं, तो वे वहां से भी योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपना फोटो दिये गये लिंक पर अपलोड करेंगे. प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक पर अपने-अपने स्कूल को इस https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam लिंक पर पंजीयन करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही दिये गये लिंक के कॉलम में वीडियो व फोटो अपलोड करेंगे. इसके अलावा 22 जून को दोपहर तीन बजे तक राज्य कार्यालय को ई-मेल और वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे. निजी स्कूल भी 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करेंगे और दिये गये लिंक पर पंजीयन कर फोटो और वीडियो अपलोड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है