पटना. राज्य सरकार ने 55 नगर निकायों में नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं के लिए योजना एवं विकास विभाग ने 320 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी है.विभाग ने यह राशि वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित की है.मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विभिन्न योजनाओं पर यह राशि खर्च की जाएगी.इस राशि से संबंधित शहरों के विधायक व विधानपार्षदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के लिए अनुशंसित योजनाओं का कार्यान्वयन हो सकेगा.विभाग के सूत्रों के अनुसार शहरों में छोटी सड़कें, नाले, फुटपाथ, पार्क, सामुदायिक भवन, गली-मोहल्ले की सड़कों, पेयजल योजना समेत बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है