23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसदी अनुदान देगी सरकार : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.सरकार,125 यूनिट बिजली खपत पर सौ फीसदी अनुदान देने का फैसला लिया है.

संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.सरकार,125 यूनिट बिजली खपत पर सौ फीसदी अनुदान देने का फैसला लिया है.इसका फायदा घरेलू बिजली कनेक्शन लेने वाले 1.82 करोड़ परिवारों को मिलेगा.इनमें 1.67 करोड़ परिवार ऐसे हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली खपत करते हैं, उनके लिए तो बिजली बिल शून्य हो जायेगा.श्री चौधरी ने गुरुवार को यह जानकारी अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता की शुरुआत की . श्री चौधरी ने कहा कि अनुदान देने पर इस पर 15995 करोड़ खर्च होते थे, लेकिन वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 3375 करोड़ अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा. यानी चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 19370 करोड़ अनुदान पर खर्च होंगे ,जबकि पिछले दिनों लगभग 16000 करोड़ अनुदान के रूप में दिये जा रहे थे. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में पीएम सूर्य घर योजना चलायी जा रही है, जिसमें केंद्र द्वारा 50% का अनुदान दिया जा रहा है.अगले तीन साल में सभी हाउसहोल्ड को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है.इसके लिए सरकार अलग से अनुदान भी देगी. सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों मे दस हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से करने का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel