पटना. मत्स्य निदेशालय की ओर से शिकारमाही और विपणन के लिए नि:शुल्क किट वितरण किया जायेगा. मत्स्य विक्रेताओ को अनुदानित दर पर मत्स्य परिवहन के लिए थ्री व्हीलर वाहन आइस बॉक्स उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना से चयनित राज्य के मछुआरों, मत्स्य विक्रेताओं, तथा मत्स्य वेंडरों को 50 प्रतिशत अनुदान पर थ्री व्हीलर वाहन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, जीविका समूह, एफएफपीओ इस योजना का लाभ ले सकते हैं. शिकारमाही को एक उद्यम के रूप में स्थापित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है