संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर शनिवार को महागठबंधन की बैठक प्रस्तावित की गयी है. इसमें घटक दलों के नेता साझे घोषणा-पत्र पर विचार-विमर्श करेंगे. बैठक में चर्चा के कई एजेंडे हो सकते हैं. इसमें घोषणा-पत्र सर्वाधिक प्रमुख है. तेजस्वी की अध्यक्षता में महागठबंधन की यह पांचवीं बैठक होने जा रही है. इसमें समन्वय समिति के साथ उसकी उपसमितियों के सदस्य उपस्थित रह सकते हैं.
पिछली बैठक 12 जून को हुई थी, जिसमें साझा आंदोलन पर सहमति बनी थी. साथ ही निर्णय हुआ था कि घटक दल अपनी पसंदीदा सीटों की सूची तेजस्वी को सौंपेंगे. इस दौरान इसमें चर्चा भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है