26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदन में गुंडाराज स्थापित करना चाहता है महागठबंधन : विजय कुमार सिन्हा

विधानसभा में हुए हंगामे के बाद बाहर निकल कर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सदन में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं महागठबंधन के नेता. विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन के भीतर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए सदन को चलने नहीं दिया.

– राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा , हमने कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया

संवाददाता, पटना

विधानसभा में हुए हंगामे के बाद बाहर निकल कर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सदन में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं महागठबंधन के नेता. विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन के भीतर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए सदन को चलने नहीं दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समझाने के बाद भी इनकी अभद्रता जारी रही. राजद 90 का दशक फिर से लाना चाहता है, लेकिन जनता इनके कारनामों को गंभीर होकर देख और सुन रही है. चुनाव के दौरान इन्हें इनकी जमीन का पता चल जायेगा. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के लोग सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं. लगातार हंगामा कर रहे हैं. महज दो दिन सदन चलना है, लेकिन इनको जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. हमलोगों ने कहा है भाई वीरेंद्र को मांफी मांगना चाहिए.

दूसरी ओर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि विधानसभा किसी की बपौती नहीं है. हमने ऐसा कहा है. इसमें असंसदीय भाषा का प्रयोग कैसे हुआ. हम कभी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं, लेकिन सदन में बहस के दौरान पीएचइडी मंत्री और जिवेश कुमार ने अभद्र भाषा का जरूर प्रयोग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel