पटना सिटी. मुहर्रम की सातवीं तारीख पर गुरुवार को शिया समुदाय ने हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की करबला के जंग में हुई शहादत पर अलम के साथ मातती जुलूस निकाला. गुलाजारबाग इमाम बंदी बफ्फ स्टेट में सुबह में जुलूस निकाला गया. इसके बाद शाम को खाजेकलां संगी दलान स्थित मेहंदीअली खान साहब की इमामबाड़ा वक्फ स्टेट से मेहंदी ताजिया का जुलूस निकाल नवाब बहादुर रोड तक आया. जुलूस में शामिल गमजदा लोग नौहाखानी करते व मर्सिया पढ़ करबला की जंग का शाब्दिक चित्रण करते हुए सीनाजनी कर रहे थे. जुलूस का नेतृत्व इमामबाड़ा संरक्षक सह संयोजक टीम सेवा अध्यक्ष हसन अली ने बताया कि 32 वर्षों से आयोजन हो रहा है. जुलूस में सैय्यद सिकंदर अली,सैय्यद अमीर अली, सैयद जाैहर इमाम जाैनी, सैयद सरबर इमाम, सैयद जियारत हुसैन उर्फ पन्ना,संजर अली आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है