दानापुर. किराना दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ टीम ने खुलासा किया है. आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने दानापुर पुलिस के सहयोग से ताराचक पानी टंकी किराना दुकान में छापेमारी कर एक किलो गांजा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रेमजीत कुमार ताराचक बुढ़वा स्कूल दानापुर निवासी है. गिरफ्तार तस्कर दानापुर कैंट में गांजा का सप्लाई करता था. तस्कर पिछले 6 महीने से मिलिट्री इंटेलिजेंस के राडार पर था. यह जानकारी थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने दी.
नौबतपुर में विभिन्न मामलों में छह वारंटी पकड़ाये
नौबतपुर. नौबतपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास, एससी-एसटी, एनबीडब्ल्यू समेत विभिन्न मामलों में छह वारंटियों को बुधवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि हत्या का प्रयास में रेगनियाबाग से जोधा कुमार, एससी-एसटी में गोनवां से राजेंद्र राय और एनबीडब्ल्यू में श्रीवर गोपालपुर से रंजय कुमार, ममरेजपुर से सनिश दास उर्फ साका और बाला पर रामबरण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है