पटना. बिहार में पटना सहित बिहारशरीफ, गया, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, भभुआ, जमुई, भागलपुर पूर्व -पश्चिम, बांका, सीतामढ़ी, दरभंगा,आरा, गोपालगंज, मधुबनी, सहरसा, जहानाबाद , शेखपुरा, लखीसराय में भूजल में गिरावट हुई है. पीएचइडी के मुताबिक अगर पिछले कुछ वर्षों से भूजल की तुलना करें, तो तीन फुट से 12 फुट तक गिरावट हो गयी है. जानकारी के मुताबिक जहानाबाद सात , अरवल तीन, गया 14, भागलपुर पूर्व- पश्चिम में 12, बक्सर आठ, बेगूसराय तीन, बिहारशरीफ 11, भभुआ चार, मुंगेर चार पंचायतों में सबसे अधिक परेशानी बढ़ी है. वहीं, बांका में तीन फुट, गया में सात फुट से अधिक, जहानाबाद में पांच फुट, पटना में कहीं-कहीं छह फुट, लखीसराय में आठ, नवादा तीन, नालंदा दो से तीन फुट, बक्सर चार फुट, सीतामढ़ी तीन से छह, दरभंगा पांच,आरा छह,गोपालगंज तीन, मधुबनी सात, सहरसा दो व शेखपुरा तीन फुट से अधिक भूजल में गिरावट दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है