22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ के पानी में डूबा हल्दी छपरा श्मशान घाट

patna news: मनेर. रविवार को मनेर के हल्दी छपरा स्थित बने श्मशान घाट बाढ़ के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है.

मनेर. रविवार को मनेर के हल्दी छपरा स्थित बने श्मशान घाट बाढ़ के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है. जिसके कारण मनेर सहित अन्य जगहों से अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छिहत्तर गांव जाने वाली सड़क मार्ग गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ के पानी से डूब गयी है. जिसे लेकर लोगों ने प्रशासन से नाव चलाने की मांग की है. अदल चक गांव का संपर्क भी भंग हो चुका है. लोग जैसे तैसे बाजार में सामान या जरूरत की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इसलामगंज, महावीर टोला, धजवा टोला, नयका टोला का निचले इलाके के घर भी बाढ़ के पानी घिर गया. निचले इलाके में बसे घरों के लोग सुरक्षित स्थान की ओर चले गये हैं. पश्चिमी दियारा जाने वाले तिवारी टोला स्थित पल के पास सड़क बाढ़ के पानी से डूब गयी है. इससे भवानी टोला, रामपुर दियारा, हुलासी टोला और प्रेमटोला गांव के लोग प्रभावित है.

आफत : दियारे में फैला पानी

राहत : घट रहा गंगा का जलस्तर

दानापुर. गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है. खतरे के निशान से मात्र तीन इंच बह रहा है. गंगा के उफान के कारण दियारे के निचले इलाकों में सोन-सोता के जरिये गंगा का पानी फैलाने लगा है. दियारा के निचले और तटवर्ती इलाका जलमग्न हो गया है. सैकड़ों बीघे में लगी फसल डूब गयी. किसान परेशान नजर आ रहे हैं. दियारे की छह पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों की शिकायत है कि उन लोगों के बीच अभी तक प्रशासन स्तर पर कोई राहत, बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. रविवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 166.50 फुट रिकॉर्ड दर्ज किया गया. कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है. खतरे के निशान से तीन इंच नीचे बह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel