27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन कल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे उद्घाटन

हिंदू सेवा समिति के तत्वावधान में कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर आगामी 12 अप्रैल को चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे.

संवाददाता, पटना हिंदू सेवा समिति के तत्वावधान में कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर आगामी 12 अप्रैल को चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे. इस शुभ अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, संतोष सिंह सहित कई अन्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे. समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार गाड़ियों को रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष की विशेषता यह है कि 1501 किलोग्राम लड्डू का भोग बजरंगबली को अर्पित किया जायेगा. कार्यक्रम की भजन संध्या में विशेष आकर्षण के रूप में 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा. इसके साथ ही वाराणसी की तर्ज पर विशेष टीम द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel