पटना सिटी. बेगमपुर धवलपुरा स्थित श्री शनिदेव मंदिर में श्री शनिदेव महाराज के जन्मोत्सव व हनुमान जी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर गुरुवार को हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का नगर भ्रमण जुलूस निकाला गया. जो आयोजन स्थल से निकल कर धवलपुरा, बाइपास, करमलीचक, चैनपुरा बांध पर बेगमपुर होते हुए वापस मंदिर लौटा. मंदिर के अध्यक्ष विनोद कुमार बिन्नू, सचिव विपुल मेहता, कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार उर्फ टन्नू ने बताया कि आचार्य सूर्यकांत मिश्र के आर्चायत्व में धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है. जुलूस में प्रेमजीत लाल, बब्बन मेहता, राजा, सर्वेश, वैद्यनाथ, बैजू, प्रेम मेहता व अंजोर मेहता समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे. नगर भ्रमण जुलूस के मंदिर लौटने के बाद शैय्याधिवास का अनुष्ठान हुआ. शुक्रवार को विग्रह की स्थापना, वेदी पूजन, हनुमान जी महाराज के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूजन होगा. 24 मई को अखंड कीर्तन 27 मई को शनि देव महाराज की जयंती पर रात्रि जागरण होगा. अनुष्ठान में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, महापौर सीता साहू व उप महापौर रेश्मी चंद्रवंशी शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है