फोटो: ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाया जश्न, सरकार से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग संवाददाता, पटना बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर नियुक्ति की नियमावली को स्वीकृति मिलने के बाद पूरे राज्य में ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद पटना समेत कई जिलों में संगठन से जुड़े सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने बताया कि लंबे समय से संगठन की ओर से यह मांग की जा रही थी कि राज्य में लाइब्रेरियन की बहाली प्रक्रिया शुरू की जाये. इसको लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन और संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. आखिरकार, राज्य सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए इस नियमावली को मंजूरी दे दी है. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में करीब सात लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने लाइब्रेरी साइंस में डिग्री प्राप्त की है और वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. इस निर्णय से इन सभी शिक्षित युवाओं में एक नयी उम्मीद जगी है. विकास चंद्र सिंह ने सरकार से यह भी मांग की कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही लाइब्रेरियन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर उसे संपन्न किया जाये, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को समय पर रोजगार मिल सके. साथ ही उन्होंने उम्र सीमा में छूट दिये जाने की भी मांग की, जिससे वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी अवसर से वंचित न रह जाएं. इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, पटना जिला अध्यक्ष हर्षित राज, माधव कुमार, डॉ. जयेश, जलसागर कुमार, सौम्या कुमारी, अमित कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे. सभी ने एक सुर में कहा कि यह निर्णय राज्य के शिक्षा तंत्र को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है