पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिषद के लिए एक नये भवन के निर्माण संबंधी प्रस्ताव सौंपा. प्रस्ताव में गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी के समीप स्थित खाली भूमि पर नये भवन के निर्माण का अनुरोध किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में सकारात्मक रुख दिखाते हुए अपने अधिकारियों को भवन निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है