फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा इंद्रपुरी इलाके में पत्नी की हत्या में फरार उसके पति को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. बता दें कि एक व्यक्ति ने जमीन विवाद को लेकर पत्नी की हत्या कर दी थी. यह घटना 27 अप्रैल की रात को हुई थी. मृतका की पहचान 50 वर्षीय सीता देवी के रूप में हुई थी, जो सिपारा इंद्रपुरी में अभिमन्यु सिंह के मकान में पति रवि रंजन सिंह के साथ किराये पर रहती थी. हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. घटना के बाद मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया था कि पिता को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है जिसके चलते हत्या हुई हालांकि अब खुलासा हुआ है की जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद में हत्या हुई थी. इस मामले में मृतका के बेटे ने अपने पिता रवि रंजन सिंह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बेऊर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण अवैध संबंध बताया गया था, लेकिन बाद में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सच सामने आया कि हत्या जमीन विवाद को लेकर की गयी थी. पुलिस पूछताछ में रवि रंजन सिंह ने बताया कि कुछ जमीन उसने पत्नी के नाम पर खरीदा था. जिससे थ्रेसर चला रहा था मगर उस पर कर्ज हो गया था और थ्रेसर भी बंद हो गया था वह चाहता था कि पत्नी के नाम खरीदी गयी जमीन को बेच कर कर्ज चुकता कर दे. इसके लिए वह बार-बार पत्नी से जमीन बेचने की बात कहता था मगर वह इस बात पर तैयार नहीं हो रही थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था. घटना के दिन जब पत्नी सीता देवी से जमीन बेचने की चर्चा की. इस बात पर वह भड़क गयी और पति को गाली देने लगी बात बढ़ गयी और पत्नी ने पति की पिटाई शुरू कर दी. इस बात से नाराज रवि रंजन ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गया. हत्या के बाद उसने मोबाइल को पास के नाले में फेंक दिया और जहानाबाद अपने मूल गांव राजा बाजार शिक्षक कॉलोनी चला गया जहां उसे डर हुआ कि पुलिस यहां भी पहुंच जायेगी. इसके बाद वह सिपारा भी पहुंचा मगर पुलिस के डर से घर नहीं जा सका और इधर-उधर भटकता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है