पटना सिटी. पत्नी राधा देवी को पराये मर्द से हंसते-बोलते देख कर आक्रोशित हुए पति ने दुपट्टा से गला दबा हत्या कर दी और लाश को मालसलामी थाना के छोटी नगला मुहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया. हत्या के दो दिनों के बाद मालसलामी थाना पुलिस ने लाश को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति कारू साहनी को दीदारगंज हाल्ट के पास से खदेड़ कर पकड़ा, वह कटिहार भागने की फिराक में था. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि बीते 30 अप्रैल की सुबह मालसलामी थाना पुलिस को छोटी नगला गबरा के पास रेल लाइन किनारे से 35 वर्षीया अज्ञात महिला की लाश मिली, जिसकी पहचान मारूफगंज निवासी कारू साहनी की पत्नी राधा देवी के तौर पर हुई. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कारू ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि पत्नी का किसी से संबंध है. एक व्यक्ति के साथ उसने हंसते-बोलते हुए पत्नी को देख लिया. इसके बाद 28 अप्रैल की शाम ही दुपट्टा से गला दबा हत्या कर दी. फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है