22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनलाइन चेकिंग में गायब पूर्वी चंपारण के प्रधान शिक्षक हुए निलंबित

आनलाइन चेकिंग में गायब पूर्वी चंपारण के प्रधान शिक्षक हुए निलंबित

संवाददाता,पटना अपर मुख्य सचिव की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे संवाद के दौरान स्कूल से नदारद प्रधान शिक्षक(विशिष्ट शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.विभागीय कार्यवाही के भी आदेश जारी किये गये. इस संबंध में पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिये हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ एस सिद्धार्थ ने सोमवार को स्कूलों का ऑनलाइन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि स्थित मुरारपुर स्कूल के प्रधान शिक्षक रितेश कुमार वर्मा को फोन किया. पता चला कि प्रधान शिक्षक हाजिरी बना करके स्कूल टाइम में ही दुकान पर बैठक कर रहे थे. सिद्धार्थ के निर्देश के बाद भी रितेश कुमार वर्मा ने न तो वीडियो कॉल का जवाब दिया और न ही दूसरे शिक्षकों से बात करायी. इसके बाद एसीएस के निर्देश पर पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्कूल का का निरीक्षण किया, तो अनियमितता के साथ ही मिड डे मिल भी बंद पाया गया. इसके बाद उन्होंने प्रधान शिक्षक वर्मा को निलंबित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार को 11.30 बजे एसीएस सिद्धार्थ ने प्रधान शिक्षक वर्मा को फोन किया. एस सिद्धार्थ ने वर्मा से पूछा कि आप कहां पर है? वर्मा ने जवाब दिया कि कि वह दुकान पर है. एसीएस ने पूछा कि स्कूल टाइम में आप दुकान पर क्या कर रहे है? स्कूल में मन नहीं लग रहा है? हाजिरी बना करके घर चले गए? वर्मा ने कहा कि दुकान से वह स्कूल पहुंच गए है. एसीएस ने उन्हें वीडियो कॉल को रिसीव करने और दूसरे शिक्षक से बात कराने को कहा, लेकिन वर्मा ने अपर मुख्य सचिव के दोनों निर्देश का पालन नहीं किया. बनौल में मिले केवल 12 बच्चे——- सीतामढ़ी के बोखरा स्थित मध्य विद्यालय बनौल में एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ के फोन किया. यहां के हेडमास्टर राम बाबू प्रसाद ने फोन उठा लिया. एसीएस ने कहा कि स्कूल की स्थिति क्या है? तो उसका जवाब दिया कि बहुत कम छात्र आए है. इसकी वजह सुबह से स्कूल शुरू हो जाना है. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों की गिनती की तो पता चला कि 4 शिक्षक और 12 छात्र है. उन्होंने तत्काल निर्देश दिया कि अभी स्कूल में 2 शिक्षक पढ़ाए और 2 गांव में जाकर छात्रों को स्कूल लाए और माता-पिता को भी समझाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel