प्रतिनिधि, बिहटा
थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर गांव के बधार में बुधवार को पुलिस ने एक सिर कटा शव बरामद किया था. युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी विजय राम के पुत्र नीरज कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 2 जून से लापता था. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन मिले थे. मोबाइल सिम की जांच से युवक की पहचान हुई. परिजनों के अनुसार, नीरज नशे का आदी था और पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़ चुकी थी. पुलिस को शव के पास से नशे की दवा भी मिली थी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के आधार पर यह स्पष्ट हो सकेगा की युवक की हत्या की गयी है या उसकी मौत नशे के कारण हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है