संवाददाता, पटना : पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए बनाये गये जनसुविधा केंद्र लंबे समय से बंद हैं. लेकिन, अब इनका उपयोग करने का फैसला लिया गया है. शहरवासियों को अब अपने वार्ड में ही बेहतर व नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए अब 21 जन सुविधा केंद्रों में ‘अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ की शुरुआत की जा रही है. इन केंद्रों में डॉक्टरों की पोस्टिंग पूरी कर ली गयी है और जल्द ही ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी. इन केंद्रों में सर्दी-खांसी बुखार जैसे सामान्य रोगों के इलाज से लेकर मातृ-शिशु देखभाल, मुफ्त जांच व दवा की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी तैयारियां जल्द पूरी की जाएं. इन स्वास्थ्य केंद्रों के शुरू होने से सिविल अस्पतालों पर भीड़ कम होगी और लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
इन सेंटरों पर ये मिलेंगी सेवाएं
1.प्राथमिक इलाज:
बुखार, खांसी-जुकाम, चोट आदि का इलाज2.मातृ एवं शिशु देखभाल:
गर्भवती की जांच, नवजात का टीकाकरण, पोषण परामर्श3.नि:शुल्क जांच और दवा वितरण:
रक्त परीक्षण, एनीमिया की जांच4.स्वास्थ्य जागरूकता:
योग प्रशिक्षण, परिवार नियोजन व संचारी रोगों की जानकारीयहां खुलेंगे ये सेंटर
1. रोड नंबर-1, राजेंद्र नगर 2. न्यू पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल, बेऊर मोड़3. न्यू पावर स्टेशन, पुराना संप हाऊस रोड नंबर-154. उत्तरी न्यू बाइपास, चितकोहरा 5. रोड नंबर-2, न्यू सबजपुरा 6. एफ टाइप के बगल में, एसके पुरी7. पुराना संप हाऊस कैंपस, पश्चिमी एएन काॅलेज8. मीठापुर बस स्टैंड, गेट नंबर-39. बीएन राज पथ, , कदम कुआं10. नगर निगम यूनियन ऑफिस, खेतान मार्केट11. एससी-एसटी काॅलोनी, काजीपुर12. पानी टंकी, भूतनाथ रोड 13. वेस्ट ऑफ एससीआरटी, महेंदू
14. कैंपस ऑफ ओल्ड टाॅयलेट ब्लाॅक ऑफ पटना नगर निगम15. मीना बाजार, सिटी अंचल ऑफिस16. गर्वनमेंट प्रेस, गुलजारबाग17. महात्मा ज्योति पार्क 18. पानी टंकी रोड, खाजेकलां19. शिव मंदिर के पीछे, दीदारगंज 20. बाबूगंज, पानी टंकी21. शहाद्रा, पटना सिटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है