फोटो है…..
संवाददाता, पटना
शहर की बीएसइबी कॉलोनी में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व जागरूकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एसी झा व डॉक्टर्स की टीम ने किया. इस अवसर पर डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों की संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या व व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर कक्षा आठ की छात्राओं के लिए किशोरावस्था विषय पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इसमें पीएमसीएच की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शांता व डॉ अबोध कुमार ने छात्राओं को शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक परिवर्तनों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले बदलावों को समझने व उनसे सकारात्मक ढंग से निबटने की उपयोगी सलाह दी. इस क्रम में कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों के लिए दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ निशा चौधरी व डॉ दीपक कुमार ने बच्चों के दंत परीक्षण के साथ-साथ दांतों की देखभाल, सही ब्रशिंग तकनीक और मौखिक स्वच्छता से संबंधित जानकारी सरल भाषा में दी. वहीं नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने डॉक्टर्स की पोशाक में क्रिएटिव अंदाज से लोगों को आकर्षित किया. सभी चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य व स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी और छोटी-छोटी आदतों को सुधारकर एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम का संयोजन मधुलिका झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है