संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 120 छात्राओं ने भाग लिया, जहां उनकी दांत, आंख और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गयी. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के समग्र स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करना था. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कई छात्राओं में निम्न रक्तचाप पाया गया, जिसका मुख्य कारण अपर्याप्त जल व पोषण बताया गया. कई छात्राओं को दृष्टि सुधार हेतु चश्मे की आवश्यकता बतायी गयी. कई छात्राओं का वजन सामान्य से कम पाया गया. शिविर के दौरान संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच व उचित स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया. छात्राओं को उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में राजीव शंकर सिन्हा, डॉ सपना बरुआ और गोपाल कुमार की विशेष भूमिका रही. स्वास्थ्य जांच में डॉ समर्थ और डॉ संतोष व अन्य डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है