Tej Pratap-Aishwarya Divorce: आरजेडी सुप्रीमो तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज पटना के सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले में 13 दिन पहले यानी कि, 21 जून को सुनवाई टल गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने आज की डेट फिक्स की थी. ऐसे में आज क्या कुछ सुनवाई के दौरान कोर्ट में होता है. यह देखने वाली बात होगी. इस बीच पिछले दिनों की बात करें तो, तेजप्रताप यादव अनुष्का के घर गए थे. गौर करने वाली बात यह है कि, उस दौरान तेजप्रताप यादव ने अनुष्का के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट खुद ही शेयर करने की बात को कबूला था.
अनुष्का के घर पहुंचे थे तेजप्रताप
इस दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा था कि, अनुष्का के साथ वाली फोटो मैंने ही पोस्ट की थी. पारिवारिक रिश्ता है यहां मेरा इसलिए आया. बता दें कि, एक तरफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का मामला और दूसरी तरफ अनुष्का के साथ आई तस्वीरों ने इस पूरे मामले को और भी गरम कर दिया. पिछले दिनों अनुष्का के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय ने न्याय की गुहार लगाई थी. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या राय ने बड़ा सवाल भी खड़ा किया था कि, जब तेजप्रताप 12 साल से किसी रिलेशनशिप में थे तो फिर मुझसे शादी क्यों की. इस तरह से तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का मामला चर्चे में बना हुआ है.
पिछली सुनवाई में क्या हुआ था ?
बता दें कि, पटना सिविल कोर्ट में करीब 22 दिन पहले तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में सुनवाई हुई थी. जिसके बाद 21 जून को फिर सुनवाई हुई लेकिन, टल गई. जिसके बाद नई तारीख 4 जुलाई तय की गई. तेजप्रताप के वकील की माने तो, ऐश्वर्या राय के वकील की ओर से 4 सप्ताह का समय मांगा गया था लेकिन, तेजप्रताप के वकील की ओर से कहा गया था कि, 2 सप्ताह से ज्यादा का समय नहीं दिया जाए, जिसके बाद 21 जून की तारीख तय की गई थी. तो वहीं, 21 जून को भी सुनवाई टल गई. ऐसे में आज की सुनवाई पर नजरें टिकी हुई है.