नयी दिल्ली. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ इस मामले पर विचार कर सकती है. निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के जारी एसआइआर को यह कहते हुए उचित ठहराया है कि इससे मतदाता सूची से अपात्र व्यक्तियों का नाम हटाने से चुनाव की शुचिता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है