22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: बिहार में मानसूनी मूड में आया मौसम, कहीं ननस्टॉप बारिश कहीं ठहर कर बरस रहे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बारिश से अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताते हुए सतर्क रहने को अगाह किया है.

Heavy Rain Alert: मौसम अब पूरी तरह मानसूनी मूड में आ गया है. कहीं ननस्टॉप बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं. पिछले दो दिनों से बरसते बादलों के कारण आज मौसम सुहाना हो गया है जबकि चार दिन पहले तक लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. शहर समेत जिले में बीते शुक्रवार की रात जमकर बारिश हुई है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली भी गुल रही. कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव भी हो गया है.

ज्यादा राहत और थोड़ी परेशानी

भीषण गर्मी से बेहाल लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. बारिश का दौर शुरू हो गया है जिससे राहत मिली है पर परेशानी थोड़ी बढ़ गयी है. शुक्रवार की पूरी रात बरसने के बाद बारिश ने सुबह थोड़ा ब्रेक लिया और फिर अपने मूड में आ गया. हालांकि बीच में कुछ क्षण के लिए धूप दिखी पर फिर आसमान में पूरा अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. यह दौर थमा नहीं जिससे पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.

इस बारिश में कहीं पानी जमा हो गया तो कहीं गंदगी पसर गयी जिससे सड़क पर निकलने में दिक्कत हो गयी है. शहर के प्रभात कालोनी, नवरतन हाता, बाड़ीहाट, हाउसिंग कॉलोनी, माधोपारा, राजेन्द्र नगर सहित कई मुहल्लों में परेशानी बतायी जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय का बस पड़ाव सबसे ज्यादा प्रभावित है. समझा जाता है कि अभी और बारिश हुई तो कई मुहल्लों में लोगों को फजीहत झेलनी पड़ सकती है.

आज भी यही हाल रहने वाला है

शुक्रवार को देर रात तक और शनिवार को पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही. रविवार को भी मौसम का कमोबेश यही हाल रहने वाला है.दरअसल, मानसून का पूरा असर अब दिख रहा है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है. पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को खुले स्थानों में न जाने, बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूर रहने और अस्थायी ढांचों को मजबूत करने की सलाह दी गई है.

बारिश शुरू होते ही बढ़ी कटिंग और ट्रिपिंग

बारिश का दौर क्या शुरू हुआ, बिजली की कटिंग और ट्रिपिंग बढ़ गयी. बीते शुक्रवार की रात शहर के कई मुहल्लों में बिजली पूरी तरह गायब रही तो कई मुहल्लों में आती-जाती रही. शनिवार को भी बिजली ट्रिपिंग का खेल सुबह से शाम तक लगातार जारी है. खासतौर पर गुलाबबाग, खुश्कीबाग, चिमनी बाजार और पूर्णिया सिटी में लोग परेशान रहे. शनिवार की सुबह कई जगह बिजली आयी पर पूरे दिन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel