Bihar Rain Alert: बिहार में तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी लौट आई है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किसी भी इलाके में वर्षा दर्ज नहीं की गई और राज्य का मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
कुछ जिलों में तेज़ हवाएं चलने और आसमान साफ़ रहने से मौसम सामान्य रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास जारी रहेगा, जबकि दिन चढ़ने के साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी. पटना में सुबह और शाम सर्दी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह 8 बजे के बाद गर्मी का असर बढ़ने लगता है.
8 मार्च से बदलेगा मौसम, बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यह पश्चिमी विक्षोभ 8 से 9 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से पटना समेत बिहार के उत्तरी और मध्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं. बादलों और बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, हालांकि दिन के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, कुछ जिलों में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद और रोहतास में 6 और 7 मार्च को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है, जहां अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. तेज़ हवाओं और आंशिक बादलों के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद
28 शहरों में गिरा अधिकतम तापमान
प्रदेश के 28 शहरों में तेज़ हवाओं और हल्के बादलों के कारण अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. पटना में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि खगड़िया में 32.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.