फतुहा . शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के डुमरी मोड़ के पास फोरलेन के किनारे स्थित विद्युत विभाग के एक फ्रेंचाइजी कम्पनी के स्टोर को निशाना बनाते हुए हथियारबंद अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये की विद्युत सामाग्री समेत 35 हजार नकद लूट लिये. इतना ही नहीं, अपराधियों ने स्टोर में सोये कम्पनी के मुंशी समेत आठ मजदूरों को भी करीब तीन घंटे तक गन प्वाइंट पर लेकर मजदूरों के खाने पीने की सामाग्री व मोबाइल फोन तक लूट लिया. विरोध किये जाने पर दो मजदूरों को मारपीट कर जख्मी भी कर दिया. लूटे गये सामाग्री को एक पिकअप वैन पर लोड कर फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद मजदूरों ने कम्पनी के संवेदक को किसी तरह सूचना दी. सूचना के बाद संवेदक भभुआ निवासी परमानंद पांडे थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रुपक कुमार अम्बुज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. संवेदक के मुताबिक रात खाने पीने के बाद स्टोर को भीतर से बंद कर सभी कर्मी सो रहे थे. रात साढ़े बारह बजे के करीब स्टोर के गेट का नट वोल्ट काटकर सात अपराधी स्टोर के अंदर घुस गये और सोये सभी कर्मी को गन प्वाइंट पर लेकर लूट पाट करना शुरू कर दिया. संवेदक के मुताबिक दो ड्रम एल्युमीनियम की तार, सस्पेंशन, क्लैमप, लोहे का चैनल, काफी मात्रा में नट वोल्ट व मजदूरों के छह मोबाइल, बर्तन व खाने पीने की सामाग्री तक लूट ले गये. सभी अपराधी काला गमछी व काले रंग के लंगोट में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है