संवाददाता, पटना
उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अवैध खनन में थानाध्यक्ष और एसपी की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि नदियों से बालू खनन बंद है. ऐसे में जिन जगहों से अवैध खनन गतिविधियों या ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही हैं उनकी जांच के लिए डीजीपी और निगरानी को लिखा जायेगा. ऐसे थाना प्रभारियों के संपत्ति की भी जांच होगी. उपमुख्यमंत्री मंगलवार को विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, निदेशक विनोद दूहन सहित राज्यभर से आये खनन पदाधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने रेलवे रैक से गिट्टी (स्टोन चिप्स) मंगाकर बिहार में कारोबार करने वाले व्यवसायियों के साथ विमर्श किया. उपमुख्यमंत्री ने चालान प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है