21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: पटना को मिला हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, कार्ड स्कैन करते ही खुद पार्क हो जाएंगी कारें

Patna News: पटना में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राज्य की पहली हाइड्रोलिक मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत हुई है. मौर्या लोक परिसर और बुद्ध मार्ग पर बनाए गए इस हाईटेक पार्किंग सिस्टम में कारों की पार्किंग और निकासी पूरी तरह ऑटोमैटिक होगी. जिससे शहर की ट्रैफिक और पार्किंग समस्या में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है.

GPatna News: पटना में शहरी ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य की पहली हाइड्रोलिक मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण मौर्या लोक परिसर और बुद्ध मार्ग में किया गया है. यह पार्किंग सिस्टम तकनीक के लिहाज से अपनी तरह का पहला और अनोखा प्रयोग है. जहां कार पार्क करने और निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी.

खुद-ब-खुद खाली स्लॉट में पार्क हो जाएगी कार

इस अत्याधुनिक पार्किंग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग किया गया है. वाहन चालक को केवल कार्ड स्कैन करना होगा, इसके बाद कार खुद-ब-खुद खाली स्लॉट में जाकर पार्क हो जाएगी. इसी तरह, पार्किंग से निकलते समय भी यह सिस्टम स्वचालित रूप से कार्य करेगा. इसका ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और अब इसे आम जनता के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. पार्किंग शुल्क 20 रुपये प्रति घंटे तय किया गया है.

दोनों पार्किंग स्थलों को एक फुट ओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा

दोनों प्रमुख पार्किंग स्थलों- मौर्या लोक और बुद्ध मार्ग को एक एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के ज़रिए जोड़ा गया है ताकि लोगों को सुगम आवागमन मिल सके. बुद्ध मार्ग स्थित पार्किंग तक वाहन आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए तारामंडल के सामने वाली सड़क को स्ट्रीट वेंडरों से खाली कराया गया है. साथ ही, इस मार्ग पर दो अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार भी बनाए जा रहे हैं.

156 कारों के लिए स्ट्रक्चर तैयार

मिली जानकारी के अनुसार, 156 कारों के लिए स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा, पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के तीन प्रमुख स्थानों- बोरिंग रोड चौराहा, मौर्या लोक परिसर और कदमकुआं वेंडिंग ज़ोन में हाइड्रोलिक बाइक पार्किंग का भी प्रस्ताव पास कर दिया गया है. इन स्थानों पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और अधिकतम 9 महीने में यहां भी हाईटेक बाइक पार्किंग सुविधा चालू हो जाएगी.

Also Read: बेऊर जेल में अनंत सिंह के साथ थे रीतलाल! आपराधिक नेटवर्क तोड़ने को भेजा गया भागलपुर जेल, प्रशासन ने दी थी ये रिपोर्ट

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel