23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कोरोना की तरह HMPV टेस्ट शुरू, पटना में नये वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल की हुई जांच

बिहार में कोरोना जैसे खतरनाक HMPV वायरस की जांच शुरू हो गयी है. पटना में तीन मरीजों के सैंपल आए जिसकी जांच हुई. जानिए स्वास्थ्य मंत्री क्या बोले...

कोरोना का भय किसी तरह लोगों के अंदर से खत्म हुआ तो अब एक नयी आफत सामने आयी है. कोरोना जैसा ही खतरनाक है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV). इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. चीन में इस वायरस से कई लोग संक्रमित हुए तो दुनिया भर की नजर इस ओर गयी. इस वायरस को लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर है. अस्पतालों में वैसी ही तैयारी करने का निर्देश मिला है जैसे कोविड संक्रमण को लेकर की गयी थी. इधर, पटना में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गयी.

पटना में तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए

बिहार में HMPV के एक भी मामले अबतक सामने नहीं आए हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में HMPV की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पटना के IGIMS अस्पताल में इस बीमारी वाले लक्ष्ण के तीन जांच सैंपल आए थे. तीनों मरीजों के सैंपल की जांच की गयी लेकिन उन्हें इस बीमारी से ग्रसित नहीं पाया गया. मंत्री ने कहा कि जांच का दायरा अब बढ़ाया जाएगा. केंद्र सरकार से बात करके RMRI पटना में भी जांच की व्यवस्था की जा रही है.

ALSO READ:बिहार के बाजारों में फैला 500 का नकली नोट? आसानी से ऐसे पहचानें, DM-SP अलर्ट किए गए…

पटना में कहां करा सकेंगे जांच?

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना के RMRI में भी 13 जनवरी से HMPV Test की सुविधा मिलने लगेगी. मरीजों को जांच कराने में सुविधा होगी. मंगल पांडे ने कहा कि यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है. चीन के कुछ जगहों में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. चीन इसे मौसमी एनफ्लुएंजा मान रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का संदेश

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी इसे लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया था. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरबाएं नहीं. ये नया वायरस नहीं है. कई साल से ये दुनिया भर में सक्रिय है. इधर, बिहार में सभी अस्पतालों को अलर्ट रखा गया है. कोविड की तरह ही स्पेशल वार्ड तैयार किए गए हैं. ऑक्सीजन प्लांट फिर से ऑन होने लगे हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel