23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पहली बार एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी, सीएम नीतीश आज ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ को दिखाएंगे हरी झंडी

Hockey Championship in Bihar: बिहार में पहली बार महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. यह चैम्पियनशिप 11 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी. 14 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 4 बजे सीएम नीतीश कुमार पटना से ट्रॉफी टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Hockey Championship in Bihar: बिहार में पहली बार महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. यह चैम्पियनशिप 11 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी. इसमें भारत, चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी भाग लेंगे. 14 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 4 बजे सीएम नीतीश कुमार पटना से ट्रॉफी टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

851 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप का आयोजन होनेवाला है. इस अकादमी में खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां एक संग्रहालय और एक पुस्तकालय भी है, जहां खिलाड़ी खेलों के इतिहास और विभिन्न खेलों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

7 अक्टूबर तक वापस नालंदा आ जाएगी ट्रॉफी

बता दें कि महिला हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट को ‘हॉकी का पर्व बिहार का गर्व’ टैग लाइन दिया गया है. इस टैगलाइन के साथ हमारा ट्रॉफी पहले हरियाणा, पंजाब, ओडिशा और झारखंड में घूमेगा. उसके बाद 19 अक्टूबर को बिहार लाया जाएगा. फिर बिहार के 38 जिलों में यह ट्रॉफी जाएगी.

Patna News
एशियन हॉकी चैम्पियनशिप के लिए लोगो जारी करते मुख्यमंत्री

बिहार के हर जिला में घूमेगा ट्रॉफी

बिहार के हर जिले में वहां के जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि और खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी इसका स्वागत करेंगे. 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे ट्रॉफी टूर 7 नवंबर तक वापस नालंदा आ जाएगी. इसके बाद नालंदा जिला के सभी सब डिवीजन में ट्रॉफी टूर जाएगी. महिला हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन के दिन यह ट्रॉफी स्टेडियम के अंदर मौजूद रहेगी.

Also Read: पटना के 117 स्कूलों की मान्यता हो सकती है रद्द, जानें शिक्षा विभाग क्यों ले रहा एक्शन?

नवंबर के पहले सप्ताह में पहुंचेगी भारतीय टीम

मिली जानकारी केर अनुसार, भारतीय महिला हॉकी टीम 5 नवंबर को राजगीर पहुंच जाएगी. जबकि बाकी सारी टीम 8 नवंबर तक बिहार पहुंचेगी. प्रत्येक दिन तीन मैच का आयोजन किया गया है. पहला मैच 3 बजे शुरू होगा और आखिरी मैच 7:30 बजे होगा और यह प्रत्येक दिन भारत के साथ होगा.

तीन हजार दर्शक रोज तीन मैच का उठाएंगे लुत्फ

11 नवंबर से शुरू हो रहे महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में रोजाना तीन मैच का आयोजन किया जाएगा. जहां कुल 3000 दर्शक स्टेडियम में बैठकर इसका सीधा लुत्फ उठाएंगे. वहीं इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा का सीधा प्रसारण इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हॉकी खेल मैदान से होगा.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel