संवाददाता, पटना
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित 54वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय की गर्ल्स हॉकी टीम मंगलवार को लखनऊ रवाना हुई. नेशनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन केवि गोमती नगर में होगा. गर्ल्स टीम में कुल 14 खिलाड़ी शामिल हैं. टीम के साथ ही दो कोच और एक शिक्षिका को भी स्कूल की ओर से भेजा गया है. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह ने टीम को खेल भावना का ख्याल रखते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है