26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Special Train 2025: मालदा से भागलपुर होते हुए चलेगी चार होली स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने किया शेड्यूल जारी

Holi Special Train 2025: होली में अपने घर आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. पूर्व रेलवे ने मालदा से भागलपुर होते हुए चार ट्रेनें चलाने के लिए नया शेड्यूल जारी किया है.

Holi Special Train 2025: भागलपुर. होली में अपने घर आने के बाद लौटने वाले लोगों के लिए पूर्व रेलवे के द्वारा मालदा से भागलपुर होते हुए चार ट्रेनें चलाने को लेकर नोटिफिकेशन व तारीख जारी किया है. यह ट्रेन 03417 मालदा टाउन-उधना होली स्पेशल 16 व 22 मार्च 2025 (दो ट्रिप) को मालदा टाउन से 12:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00:45 बजे उधना पहुंचेगी. फिर यही ट्रेन 03418 उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल 18 व 24 मार्च (दो ट्रिप) को उधना से 12:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 02:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर व अभयपुर स्टेशनों सहित 28 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी व वातानुकूलित श्रेणी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

19 स्टेशनों पर होगा आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन का ठहराव

वहीं 03425 मालदा टाउन- पुणे होली स्पेशल 21 मार्च 2025 (एक ट्रिप) को मालदा टाउन से 17:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. 03426 पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल 23 मार्च 2025 (एक ट्रिप) को पुणे से 22:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. 03435 मालदा टाउन- आनंद विहार (टी) होली स्पेशल 17 मार्च 2025 (1 ट्रिप) को मालदा टाउन से 09:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 03436 आनंद विहार टर्मिनल – मालदा टाउन होली स्पेशल 18 मार्च 2025 (1 ट्रिप) को आनंद विहार टर्मिनल से 15:45 बजे रवाना होगी. अगले दिन 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगा. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 19 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी सुविधाएं उपलब्ध होगी.

मालदा टाउन-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 15 व 16 मार्च को जायेगी

वहीं 03413 मालदा टाउन- दिल्ली होली स्पेशल 15 व 16 मार्च (2 ट्रिप) को मालदा टाउन से 07:00 बजे रवाना होगी व अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 03414 दिल्ली – मालदा टाउन होली स्पेशल 16 व 19 मार्च (2 ट्रिप) को दिल्ली से 13:35 बजे रवाना होगी व अगले दिन 17:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 27 स्टेशनों पर रुकेगी. स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग की तिथि शीघ्र ही जारी की जायेगी.

मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस को लेकर उलझन के साथ परेशान रहे यात्री

गाड़ी संख्या-13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस को लेकर बुधवार को यात्रियों के बीच काफी उलझन की स्थिति बनी रही. पहले से समस्तीपुर से बछवाड़ा रूट पर एनआइ कार्य के कारण गाड़ी का आंशिक समापन व प्रारंभ पांच मार्च को बरौनी से होना था. लेकिन बाद में यह गाड़ी फिर से पांच मार्च को मुजफ्फरपुर से बहाल हो गयी. जानकारी के अनुसार एनआइ कार्य तय समय से पहले समाप्त हो जाने के कारण ऐसा किया गया. इस बीच राजेश कुमार, सौरभ कुमार सहित कई यात्रियों ने रेलवे से शिकायत की. बताया कि वे लोग टिकट कैंसिल करा कर दूसरे जगह से टिकट लिए, दूसरी ओर फिर से ट्रेन यही से खुल रही है. इस नुकसान के लिए कौन जिम्मेवार होंगे.

Also Read: Bihar News: काल बन कर पटना की सड़कों पर दौड़ रही नगर निगम की गाड़ियां, होली बाद पुलिस करेंगी जब्त

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel