22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Closed: पटना के आसमान में गूंजेगा ‘सूर्य किरण’ का शौर्य, एयर शो देखने को स्कूलों में छुट्टी

School Closed: पटना में 22 और 23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का रोमांचक एयर शो आयोजित होने जा रहा है. इस खास मौके पर बच्चों को भी भागीदार बनाने के लिए 22 अप्रैल को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. गंगा पथ क्षेत्र में होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.

School Closed: राजधानी पटना के गंगा पथ क्षेत्र का आसमान 22 और 23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना के अद्भुत करतबों का गवाह बनेगा. इस दौरान वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा टीम हवाई प्रदर्शन करेंगी. इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी जोरों पर है और इसे राजकीय समारोह का दर्जा दिया गया है.

स्कूलों में छुट्टी, बच्चों को मिलेगा एयर शो देखने का मौका

22 अप्रैल को एयर शो के पूर्वाभ्यास के दौरान सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है, ताकि छात्र-छात्राएं इस रोमांचक प्रदर्शन को देख सकें और देश की वायुसेना पर गर्व महसूस कर सकें. मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे.

राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कर रहे आयोजन

इस आयोजन की पहल बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आग्रह पर हुई थी, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की स्वीकृति के बाद अंतिम रूप दिया गया. बिहार सरकार भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी तरह से जुटी है. एयर शो वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

तीन दिन आरक्षित रहेगा एयर स्पेस, टाइट सुरक्षा व्यवस्था

21 अप्रैल को वायुमार्ग का निरीक्षण होगा, 22 को पूर्वाभ्यास और 23 को मुख्य प्रदर्शन होगा. इन तीनों दिन एयर स्पेस भारतीय वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा. गंगा पथ और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे, साथ ही चिड़ियों की वजह से संभावित खतरों को रोकने के लिए खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक लगाई जाएगी.

उच्चस्तरीय तैयारी बैठक और जिम्मेदारियों का बंटवारा

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई. पटना, सारण समेत आस-पास के जिलों के डीएम को सुरक्षा और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंच, ध्वनि, प्रचार, चिकित्सा, यातायात से लेकर वायुसेना कर्मियों के एनक्लोजर तक हर पहलू पर विभागवार जिम्मेदारियां तय की गई हैं.

Also Read: बिहार में पुलिसकर्मियों ने महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके, SP ने दो दारोगा पर लिया ये बड़ा एक्शन

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel