26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Home Guard Physical Test: पैरों में चिप लगा दौड़ेंगे होमगार्ड अभ्यर्थी, मशीन लेगी सीने की माप

Home Guard Physical Test: विभागीय सूचना के अनुसार इस बार लंबाई और सीने की माप को लेकर भी ऑटोमेटेड मशीन लगेगी. वहीं, लंबी कूद और गोला फेंक की माप को लेकर लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था की जा रही है.

Home Guard Physical Test: पटना: बिहार में होमगार्ड के 15 हजार पदों पर चल रही नियुक्ति के पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज (16 अप्रैल) को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद आवेदन करनेवाले सभी अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा. इस बाबत जिलावार तैयारी चल रही है. इस बार बड़े पैमाने पर हो रही होमगार्ड नियुक्ति में शारीरिक दक्षता की जांच को लेकर बायोमेट्रिक सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल होगा. दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में चिप लगाई जायेगी, ताकि सेकंड के अंतिम हिस्से की भी गणना हो सके.

शिकायतों पर लगेगा अंकुश

अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि इससे अनियमितता की शिकायतों पर अंकुश लगेगा ही, प्रतियोगिता की विश्वसनीयता भी बरकरार रहेगी. होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज कार्यालय ने इस संबंध में जिलों को निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार हर जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिया जायेगा. बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटो प्रमाणीकरण मशीन की व्यवस्था की जा रही है. इवेंट की लाइव रिकॉर्डिंग को लेकर कार्यक्रम के निर्धारित स्थलों पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.

लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था

विभागीय सूचना के अनुसार इस बार लंबाई और सीने की माप को लेकर भी ऑटोमेटेड मशीन लगेगी. वहीं, लंबी कूद और गोला फेंक की माप को लेकर लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था की जा रही है. होमगार्ड नियुक्ति को लेकर सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता से गुजरना होगा. उनको निर्धारित समय में दूरी तय करनी होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों के ही ऊंचाई व सीने की माप होगी.

पद के डेढ़ गुणा अधिक की मेधा सूची बनेगी

बिहार पुलिस के होमगार्ड विभाग के अनुसार पद के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार होगी. मेधा सूची का निर्माण ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतिस्पर्धाओं में मिलनेवाले अंकों के आधार पर तैयार होगा. तीनों प्रतिस्पर्धाओं में पांच-पांच अंकों सहित कुल 15 अंकों की शारीरिक जांच परीक्षा होगी, जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाले ही मेधा सूची में जगह बनायेंगे. प्रत्येक अभ्यर्थी को इन तीनों प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel