संवाददाता, पटना गृहरक्षक नामांकन की शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन अब 18 जुलाई को किया जायेगा. लगातार बारिश होने के कारण पटना हाइस्कूल मैदान में जलजमाव हो गया है. इसके कारण एक जुलाई को आयोजित होने वाली शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा को रद्द कर दिया गया. यह परीक्षा पहले से 30 जून से एक जुलाई तक तय थी. जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा एक जुलाई को होनी थी, उन्हें अब 18 जुलाई को समयानुसार मैदान में जांच परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. यह जानकारी उप विकास आयुक्त ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है