नौबतपुर. नौबतपुर बाजार निवासी होमियोपैथी चिकित्सक भवेश कुमार भास्कर को जेल में बंद बदमाशों ने फोन कर पिता की हत्या का केस सुलह नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी है. भवेश के पिता पूर्व मुखिया होमियोपैथी चिकित्सक डॉ बृजभान प्रसाद की 11 फरवरी 2024 की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर ही गोली मार दी थी. 21 फरवरी की सुबह इलाज के दौरान उनकी एम्स में मौत हो गयी थी. भवेश अपने पिता की हत्या का गवाह है. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर घटना में संलिप्त नौबतपुर निवासी शुभम और चेसी निवासी अवनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. भवेश ने बताया कि चार-पांच दिनों से जेल से उसे फोन आ रहा है. फोन करने वाले ने कहा कि हम लड़का भेज रहे हैं, बात कर लेना. 14 जून की शाम एक लड़का दुकान पर आया और केस सुलह करने का दबाव बनाया. भवेश ने कहा कि उसने केस सुलह नहीं किया तो उसकी या उसके परिवार के सदस्य की हत्या हो सकती है. उसने कहा कि पिता की हत्या के बाद उसने सुरक्षा गार्ड और आर्म्स लाइसेंस की मांग की लेकिन आज तक नहीं मिला. घटना के बाद भवेश का पूरा परिवार दहशत में है वहीं, व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है. इस घटना के खिलाफ व्यापारियों ने मंगलवार को नौबतपुर बाजार बंद रखने का ऐलान किया है. थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि भवेश को सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. पूरे बाजार में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. बाजार वासियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है