फुलवारीशरीफ. संपतचक मानपुर बैरिया में स्थित एक होटल की संचालिका रसमणि देवी पर पड़ोस की अस्मिता देवी और उसके बेटों ने हमला कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब रसमणि देवी ने अस्मिता देवी से 4200 रुपये दूध का बकाया पैसा मांगा. पैसे की मांग से बौखलाई अस्मिता अपने दोनों बेटों पीयूष और आयुष के साथ होटल पहुंची और गाली-गलौज करने लगी. विवाद बढ़ने पर उन्होंने होटल में रखी गरम सब्जी रसमणि के शरीर पर फेंक दी. इससे वह झुलस गयी. इसी दौरान हमलावरों ने रसमणि के गले से सोने का मंगलसूत्र और गल्ले में रखे ₹15,000 नकद भी छीन लिये और मौके से फरार हो गये. पीड़िता ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बच्चे को कोचिंग छोड़ने गये केवी के शिक्षक की बाइक चोरी
फुलवारीशरीफ. आशियाना नगर से अपने बच्चे को कोचिंग छोड़कर लौट रहे एक शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी. इस घटना को लेकर पीड़ित शिक्षक विनोद कुमार ने फुलवारीशरीफ हवाई अड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह सीतामढ़ी जिले का निवासी है वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय खगौल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि 5 जून 2025 को दोपहर करीब 3:15 बजे बच्चे को बाइक से कोचिंग आशियाना नगर छोड़ने गये थे. वहां से लौटते वक्त आरा गार्डन मोड़ के पास दक्षिण-पूरब मोड़ पर पिलर संख्या 04 के सामने रुक कर कुछ सामान लेने लगे. बाहर आये तो बाइक गायब थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है