26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Special Train: बिहार के ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन रूटों पर चलेगी 3 स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमिंग

Bihar Special Train: रेलयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने हावड़ा-रक्सौल, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी मार्गों पर कई समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. ये ट्रेनें बिहार के प्रमुख स्टेशनों जैसे बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, झाझा सहित कई मार्गों से होकर गुजरेंगी.

Bihar Special Train: गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है. हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन हावड़ा-रक्सौल, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी रूट पर किया जाएगा. ये ट्रेनें सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.

हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन 7, 14, 21 एवं 28 जून को हावड़ा से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बरौनी में 9:30 बजे, समस्तीपुर में 11:30 बजे, दरभंगा में 12:50 बजे, सीतामढ़ी में 2:35 बजे रुकते हुए शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 8, 15, 22 एवं 29 जून को शाम 5:30 बजे रक्सौल से रवाना होकर सोमवार को सुबह 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज समर स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, प्रयागराज, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी से 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या 09624 फारबिसगंज से 5 जून से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन

तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी राहत देते हुए गाड़ी संख्या 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. गाड़ी संख्या 04606 कटड़ा से 6 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार, गाड़ी संख्या 04605 गुवाहाटी से 9 जून से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.

इन सभी ट्रेनों का परिचालन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है. ये ट्रेनें यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधाजनक एवं आरामदायक सफर उपलब्ध कराएंगी. कई स्टेशनों पर रुकने से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 155 करोड़ की लागत से 3 मेन रोड का होगा कायाकल्प

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel