प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
केंद्र सरकार के निर्देश पर सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए शुक्रवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फुलवारीशरीफ में एचपीवी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गयी है. यह टीका विशेष रूप से 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बच्चियों को निःशुल्क लगाया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी ने अपील की है कि फुलवारीशरीफ प्रखंड के सभी अभिभावक अपनी बच्चियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और यह टीका जरूर दिलवाएं. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बेहद कारगर है और इसे दो डोज़ में दिया जाता है.पहले दिन दर्जनों बच्चियों को यह टीका लगाया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया. स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अधिक से अधिक बच्चियों को इस अभियान से जोड़ें. यह वैक्सीन बच्चियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है