पटना. विधानसभा के माॅनसून सत्र के तीसरे दिन राजद से निष्कासित विधायक तेजप्रताप यादव प्रेस रूम आए और पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर बात की.उन्होंने प्रेस रूम में बैठे राजद विधायक सतीश दास की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि वे राजद के विधायक हैं और मैं जनता का विधायक हूं.जनता चाहेगी तो फिर जीत कर आऊंगा. अपने पीए की ओर इशारा करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि संदीप हरियाणा से हैं और राजद सांसद संजय यादव के नाम लिये बिना ही कहा कि एक और हरियाणा से हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है