संवाददाता, पटना
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किया जायेगा. बोर्ड के सचिव ने जानकारी दी है कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और result.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर एप पर भी उपलब्ध होंगे. बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा. अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स सुधारना चाहते हैं तो उन्हें इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा. इंंप्रूवमेंट एग्जाम अधिकतम दो विषयों में दे सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है