23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 12 केंद्रों पर दो पालियों में आठ को होगी आइइएस की परीक्षा

यूपीएससी द्वारा आयोजित आइइएस की परीक्षा को लेकर शुक्रवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की

– कुल अभ्यर्थियों की संख्या 5,773

संवाददाता, पटना

यूपीएससी द्वारा आयोजित आइइएस की परीक्षा को लेकर शुक्रवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. परीक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. आठ जून को आइइएस का पीटी होना है, जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. पटना में 12 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होनी है, जिनमें कुल पांच हजार 773 अभ्यर्थी शामिल होंगे. आयुक्त ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केन्द्रवार स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, स्टैटिक दंडाधिकारियों-सह-सहायक पर्यवेक्षकों, जोनल दंडाधिकारियों-सह-सहायक समन्वय पर्यवेक्षकों, सुरक्षित दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 12 परीक्षा केंद्रों के लिए पांच जोन निर्धारित किये गये हैं. इन केंद्रों पर 12 स्थानीय निरीक्षण और 12 सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा पांच जोनल दंडाधिकारी और छह सुरक्षित दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है.

परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मी भी नहीं रखेंगे मोबाइल

परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा हॉल या कमरे में मोबाइल फोन, आइटी गैजेट्स, डिजिटल वाच, स्मार्ट वाच, बलूटुथ के साथ उपकरण प्रतिबंधित हैं. साथ ही परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मी भी मोबाइल व अन्य गैजेट्स नहीं ले जा सकेंगे. इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को केंद्रों के आसपास गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में आयुक्त के साथ आयोग के प्रतिनिधि, आयुक्त के सचिव विनय कुमार ठाकुर, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश रौशन व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel