पटना. केंद्र सरकार ने पहली बार बिहार ग्रामीण बैंक के निदेशक के रूप में भारतीय आर्थिक सेवा(आइइएस) की अधिकारी कीर्ति को नियुक्त किया है.अभी वे वित्त मंत्रालय में संयुक्त निदेशक हैं.कीर्ति का निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में स्वागत करते हुए ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया की अबतक वित्त मंत्रालय से ग्रामीण बैंक के निर्देशक मंडल में कोई सदस्य शामिल नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है