संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में 20 साल से और केंद्र में 11 वर्षों से बीजेपी-एनडीए सरकार है. अगर कोई विदेशी नागरिक हमारी सीमा में घुसा है तो उसके दोषी राज्य और केंद्र की एनडीए सरकार है, क्योंकि देश-प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं की है. अगर कुछ लोग बिहार में फर्जी मतदाता बने हैं तो इसकी जवाबदेही किसी दूसरे की नहीं, यहां की सरकार की है. उन्होंने कहा कि पहले की मतदाता सूची के आधार पर एनडीए ने बिहार की 40 में से 39 सीटें तक जीती हैं. अभी भी काफी सीटें जीती हैं. उन्हें यहां के मतदाता वोट देते हैं .अगर एनडीए को वोट मिलता है तो प्रधानमंत्री को इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर वह चुप क्याें हैं? सही मायने में प्रधानमंत्री ही बिहार चला रहे हैं. किया कटाक्ष… सम्राट और विजय शब्दों का किया इस्तेमाल : मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार की कानून व्यवस्था पर उन्होंने गंभीर कटाक्ष किये. कहा कि यहां अपराध ””सम्राट”” हो गये हैं …””विजय ”” हो चुके हैं. अपने इस स्टेटमेंट को उन्होंने बार -बार दोहराया. कहा कि इसे समझिये. एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. तेजस्वी यादव ने सोमवार को महागठबंधन की जिला इकाइयों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है